169 विस्थापित परिवारों के लिए जमीन की खोजबीन शुरू

बांका : दरभासन डैम में विस्थापित होने वाले 169 परिवारों के लिए आज से जमीन की खोजबीन शुरू कर दी जायेगी. यह निर्णय जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में पुनर्वास समिति की बैठक में बुधवार को लिया गया. बैठक में समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित थे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बांका : दरभासन डैम में विस्थापित होने वाले 169 परिवारों के लिए आज से जमीन की खोजबीन शुरू कर दी जायेगी. यह निर्णय जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में पुनर्वास समिति की बैठक में बुधवार को लिया गया. बैठक में समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित थे.

बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि विस्थापितों की इच्छा और आवश्यकता का ख्याल देख कर ही जमीन दी जायेगी.

* 11 एकड़ जमीन की दरकार
दरभासन डैम में विस्थापित होने वाले परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए लगभग 11 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विस्थापितों को उनके इच्छा व आवश्यकता का खास ख्याल रखा जाये, जिससे कि उनको कोई परेशानी ना उठानी पड़े.

ज्ञात हो कि पुनर्वास समिति का गठन जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में गठित की गयी है, जिसके मेंबर देवासी पंचायत के मुखिया, कटोरिया के विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम सहित अन्य लोग हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन विस्थापितों के लिए आज से जमीन की खोजबीन शुरू कर दी जायेगी.

बैठक में विधायक कटोरिया सोनेलाल हेम्ब्रम, डीएफओ एस कुमार सामी, डीसीएलआर संजय कुमार, चांदन सीओ निरंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version