खलिहान पर धान रखने को लेकर मारपीट का मामला दर्ज
अमरपुर . थाना क्षेत्र के मकदुम्मा गांव में खलिहान पर धान रखने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना को लेकर गांव के कुंदन दर्वे ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे खलिहान पर धान का फसल रखा हुआ था. लहैता गांव के रंजीत दर्वे, फुलन देवी एवं मकदुम्मा गांव […]
अमरपुर . थाना क्षेत्र के मकदुम्मा गांव में खलिहान पर धान रखने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना को लेकर गांव के कुंदन दर्वे ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे खलिहान पर धान का फसल रखा हुआ था. लहैता गांव के रंजीत दर्वे, फुलन देवी एवं मकदुम्मा गांव के विनोद मंडल, बेबी देवी ने खलिहान पर आकर धान हटा दिया. जिसका विरोध करने पर इनके द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी. इसमें मेरा सिर फट गया. साथ ही गले की चेन भी छीन ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छान बीन कर रही है. छात्राओं ने लगाया शिक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप अमरपुर . नगर पंचायत के इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर के नवम वर्ग की छात्राओं ने अपने ही शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम रजक को दिये गये आवेदन में कहा है कि विद्यालय के नियोजित सहायक शिक्षक नवीन चंद्र मिश्र के द्वारा कक्षा के सभी छात्राओं के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. साथ ही नवम वर्ग में आने के साथ ही छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कर लड़कियों को परेशान करने के अलावे हाथ पकड़ने का प्रयास किया जाता है. सभी छात्राओं ने विद्यालय प्रधान से उक्त शिक्षक की तबादले की मांग की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम रजक ने बताया कि इस मामले को लेकर जिले से लेकर स्थानीय स्तर पर इसकी जानकारी अधिकारी को दे दी गयी है. वहीं इस संबंध में सहायक शिक्षक नवीन चंद्र मिश्र ने बताया कि मामला बे-बुनियाद है. प्रधानाध्यापक के वेतन लंबित रहने के चलते मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है.