अंचल सम्मेलन की सफलता को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
धोरैया . आगामी 13 दिसंबर को प्रखंड के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत विद्यालय परिसर में भाकपा क ा अंचल सम्मेलन होगा. इस मद्देनजर मंगलवार को मालाहाट परिसर धोरैया में भाकपा कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड बद्री नारायण सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से अंचल सम्मेलन की […]
धोरैया . आगामी 13 दिसंबर को प्रखंड के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत विद्यालय परिसर में भाकपा क ा अंचल सम्मेलन होगा. इस मद्देनजर मंगलवार को मालाहाट परिसर धोरैया में भाकपा कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड बद्री नारायण सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से अंचल सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. इसके लिये इसकी रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा की गयी. भाकपा राज्य परिषद सदस्य मुनीलाल पासवान ने बताया कि सम्मेलन को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. सम्मेलन के माध्यम से प्रखंड की राजनीतिक दिशा समेत प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार व अन्य बिंदुओं पर फोकस किया जायेगा. सम्मेलन में पूर्व विधान पार्षद सह भाकपा नेता संजय कुमार समेत पार्टी के कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. मौके पर बैठक में अंचल मंत्री गिरिधारी राय, उमाकांत दर्वे, सुरेन्द्र झा, रंजन शर्मा, मृत्युंजय सिंह, सोती यादव, संतसेवक राय सहित अन्य उपस्थित थे.