न्यू कॉमर्स बांका को हरा कर मासूमगंज ने जमाया कब्जा
अमरपुर . क्षेत्र के भरको में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मासूमगंज की टीम कब्जा जमाया. खेल के संचालनकर्ता संजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यू कॉमर्स बांका की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट खोकर 107 रन बनाये. जवाब में खेलने […]
अमरपुर . क्षेत्र के भरको में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मासूमगंज की टीम कब्जा जमाया. खेल के संचालनकर्ता संजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यू कॉमर्स बांका की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सात विकेट खोकर 107 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी मासूमगंज टीम ने आठ विकेट खोकर 108 रन बना कर तीन विकेट व एक रन से मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का विजेता मोनु को दिया गया. जन-धन योजना के तहत 325 लोगों का खाता खुला अमरपुर . प्रधानमंत्री ग्राम जन धन योजना के तहत तारडीह गांव में शिविर का आयोजन किया गया था. यूको मित्र विमल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि तारडीह गांव में जन धन योजना के तहत 325 लोगों का आवेदन प्राप्त किया गया है. शिविर में यूको बैंक के शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर, धर्मेंद्र कुमार राय सहित आवेदन कर्ता मौजूद थे.