अपराधियों ने लूटी बाइक
कटोरिया/चांदन . सूइया ओपी अंतर्गत सुईया झाझा मुख्य सड़क पर बघेला मोड़ के निकट मंगलवार बीते संध्या करीब 7 बजे तीन सशस्त्र अज्ञात अपराधियांें ने हथियार का भय दिखाकर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के तरी गांव के हीरा यादव की बाइक लूट ली. घटना के संबंध बाइक मालिक द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के बीच […]
कटोरिया/चांदन . सूइया ओपी अंतर्गत सुईया झाझा मुख्य सड़क पर बघेला मोड़ के निकट मंगलवार बीते संध्या करीब 7 बजे तीन सशस्त्र अज्ञात अपराधियांें ने हथियार का भय दिखाकर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के तरी गांव के हीरा यादव की बाइक लूट ली. घटना के संबंध बाइक मालिक द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के बीच प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इधर सूइया ओपीध्यक्ष ने कहा कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध बाइक मालिक द्वारा बताया गया कि बीते संध्या घर में बिजली का काम कर रहे दो बिजली मिस्त्री को अंधेरा हो जाने के कारण उसे छोड़ने सुईया बाजार गया था. लौटने के क्रम में बघेला नदी के पास बाइक का पेट्रोल समाप्त हो गया. बाइक को पैदल खीचते हुए घर की तरफ जा रहा था. नदी से जैसे ही आगे निकला बघेला गांव के निकट तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसे रोककर हथियार सटाकर यह कहते हुए कि तुम्हारे चलते हमलोगों की यात्रा खराब हो गया. इसलिए अपनी बाइक दे दो. इस बीच एक अपराधी द्वारा कमर से पिस्तौल खीचकर कनपट्टी में सटा दिया. बाइक लेने के बाद जैयकेट भी खोलवाकर ले लिया. अपराधियों के पास भी एक बिना नंबर की बाइक थी. गाड़ी लूटने के बाद तीनों अपराधी झाझा रोड की तरफ चलते बने. बाइक मालिक द्वारा घटना की जानकारी बुधवार दोपहर को सुईया पुलिस को दी गयी.