बहदिया में पुलिस दल पर हमला, छह नामजद
कटोरिया/चांदन . कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया-सरूवा गांव में बुधवार को कुर्की जब्ती वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस दल पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया़ इस घटना के संबंध में कटोरिया थाना के अनि मुरारी कुमार के बयान पर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें बताया गया है कि वे […]
कटोरिया/चांदन . कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया-सरूवा गांव में बुधवार को कुर्की जब्ती वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस दल पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया़ इस घटना के संबंध में कटोरिया थाना के अनि मुरारी कुमार के बयान पर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें बताया गया है कि वे बुधवार को गस्ती के लिए 11 बजे अपने सहयोगी सअनि लालकांत मिश्रा व सशस्त्र बलों के साथ बहदियां मोड़ पहुंचे़ इसी क्रम में बहदिया-सरूवा गांव में जाकर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के कुर्की जब्ती वारंटी अशोक यादव पिता बैजु यादव को गिरफ्तार कर लिया़ वारंटी को गिरफ्तार करते ही घर के सभी सदस्य व उसके भाई पुरूषोतम यादव, रामसेवक यादव, पिता बैजू यादव, मां बानों देवी, ने अचानक ईट पत्थर से हमला कर दिया और वारंटी को छुडाकर भागने लगा़ पुलिस लारा दुबारा वारंटी अशोक यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया़ पुलिस लारा घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्घ गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस बल के साथ जान से मारने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़