डीएम ने दरभाषण डैम का लिया जायजा

फोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 60प्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनडीएम साकेत कुमार ने बुधवार को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत स्थित अर्द्घ निर्मित दरभाषण डैम का निरीक्षण किया़ इस क्रम में उन्होंने वषार्ें से अधूरी पड़ी इस योजना को शीघ्र पूरा कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 60प्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनडीएम साकेत कुमार ने बुधवार को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत स्थित अर्द्घ निर्मित दरभाषण डैम का निरीक्षण किया़ इस क्रम में उन्होंने वषार्ें से अधूरी पड़ी इस योजना को शीघ्र पूरा कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया़ देवासी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र अधिग्रहित भूमि की एवज में मुआवजा का भुगतान कराने की भी मांग की़ डीएम ने डैम पर लगभग एक घंटे तक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे़ यहां उन्होंने उप विकास आयुक्त पदीप कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी रामाशंकर कुमार, ओएसडी डीपी साही अंचलाधिकारी सुबोध कुमार सिंहा, बीडीओ रामपुकार यादव आदि के साथ मिलकर विचार विमर्श किया़ निरीक्षण के मौके पर अंचलाधिकारी सहित अंचल कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थि थे.

Next Article

Exit mobile version