पंचायत सचिव के विरूद्ध मुखिया ने बीडीओ से की शिकायत
धोरैया . प्रखंड के लौंगाय पंचायत की मुखिया चंदना देवी ने पंचायत सचिव की मनमानी से तंग आकर बीडीओ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. मुखिया ने आवेदन में कहा है कि बेली गांव में गाड़ने वाले चापानल की राशि की निकासी पंचायत सचिव द्वारा निकासी कर ली गयी लेकिन आजतक चापाकल नहीं गाड़ा […]
धोरैया . प्रखंड के लौंगाय पंचायत की मुखिया चंदना देवी ने पंचायत सचिव की मनमानी से तंग आकर बीडीओ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. मुखिया ने आवेदन में कहा है कि बेली गांव में गाड़ने वाले चापानल की राशि की निकासी पंचायत सचिव द्वारा निकासी कर ली गयी लेकिन आजतक चापाकल नहीं गाड़ा गया. वहीं शासन गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण अबतक अधूरा है तथा राशि की भी निकासी कर ली गयी है. मुखिया ने बीडीओ से जांचकर राशि को खाता में जमा करवाने का अनुरोध किया है. बीडीओ सानिया ढ़नढ़ननियां ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.