जनता की सरकार स्थापित हो : युवा शक्ति
अमरपुुर . जनता के द्वारा चुनी गयी सरकार में कलेक्टर की सरकार हावी है. इसलिए हर हाल में जनता की सरकार बनने की जरूरत है. उक्त बातें युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रेस से मुखातिब होकर कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जिसको खात्मा करने […]
अमरपुुर . जनता के द्वारा चुनी गयी सरकार में कलेक्टर की सरकार हावी है. इसलिए हर हाल में जनता की सरकार बनने की जरूरत है. उक्त बातें युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रेस से मुखातिब होकर कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जिसको खात्मा करने का बीड़ा उठायी है, उसे पूरा कर के ही दम लेगी. इसलिए पूरे बिहार में जन संपर्क अभियान चला कर जनता की अदालत में फर्जी डॉक्टर, शिक्षा व्यवस्था सहित विकास कार्यों पर मुहिम चलाया जा रहा है. हर क्षेत्र में इन युवाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में छात्र युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को क्षेत्र के भरको, कापरीचक, गोरगामा, कोलबुर्जुग सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर युवा को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. जबकि प्रदेश महासचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से पूरे बिहार के लोगों जागरूक कर अपने अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए अभियान चलायी जायेगी. साथ ही जिस तरह से इस लोकतंत्र में जनता अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं, उसी तरह यहां भी किसानों को अपने पैदावार का मूल्य निर्धारण करने का अधिकार मिलना चाहिए. जिससे किसानों की माली हालत में सुधार लाया जा सके. इस मौके पर नागेंद्र त्यागी, गौतम सुमन, दीपक चंद्रवंशी, आशुतोष यादव, कृष्णा यादव, संतोष सिंह, विमल सिंह, मनीष यादव सहित युवा शक्ति के नेता मौजूद थे.