शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
बांका : शादी का प्रलोभन देकर गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चांदन थाना क्षेत्र के भौरा बाजार की एक युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर गांव के ही महेंद्र दास के पुत्र बल्लू कुमार पर शादी का झांसा […]
बांका : शादी का प्रलोभन देकर गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चांदन थाना क्षेत्र के भौरा बाजार की एक युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर गांव के ही महेंद्र दास के पुत्र बल्लू कुमार पर शादी का झांसा देकर कई माह से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
युवती द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शादी करने की बात बोल कर युवक मेरे साथ यौन शोषण करता रहा. युवती ने जब युवक से शादी की बात की, तो युवक शादी नहीं करने से इनकार कर दिये. युवती ने इस बात को अपने परिजन के साथ-साथ युवक के परिजन को भी जानकारी दी. इसके बाद दोनों के परिजन ने आपस में बैठ कर शादी की बात करने लगा.
युवक के पिता व मां ने शादी नहीं करने की बात करते हुए युवती के परिजन को वापस भेज दिया. युवती ने बुधवार को महिला थाना में आवेदन देकर बल्लू कुमार, पिता महेंद्र दास, माता किरण देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि युवती द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया गया है. वहीं मामले की जांच कर जल्द से जल्द नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.