वार्ड सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
शंभुगंज . प्रखंड सभागार में शुक्रवार को केयर इंडिया संस्था द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्यों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को लेकर दी गयी. उपस्थित वार्ड सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण का समय, आंगनबाड़ी केंद्र के सामाजिक अंकेक्षण की […]
शंभुगंज . प्रखंड सभागार में शुक्रवार को केयर इंडिया संस्था द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्यों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को लेकर दी गयी. उपस्थित वार्ड सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण का समय, आंगनबाड़ी केंद्र के सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, आंगनबाड़ी सेविका की जिम्मेवारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ के कर्तव्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी. इस मौके पर सीडीपीओ सुनीता कुमारी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधन तबरेज खान, महिला पर्यवेक्षिका अपर्णा सिन्हा, सहायक राम नरेश प्रसाद, कुंदन कुमार, वार्ड सदस्य दीपक पांडेय, मणि भूषण ठाकुर, किशोर मंडल, पप्पू कुमार दास, प्रेमलता देवी, वीणा देवी सहित सभी वार्ड सदस्य ने भाग लिया. बीडीओ आदेश का नहीं हुआ पालन शंभुगंज . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कैथा में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक रमेश यादव का प्रशासनिक कारण से बीडीओ कार्यालय आदेश के आलोक में बुनियादी विद्यालय गुलनी कुशाहा में प्रतिनियुक्त किया गया. जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विरमित भी कर दिया गया, लेकिन शिक्षक रमेश यादव ने बुनियादी विद्यालय गुलनी कुशाहा में योगदान नहीं दिया और वो कैथा विद्यालय में ही अपना उपस्थिति बनाते है. विद्यालय के प्रभारी सरोज कुमारी द्वारा शिक्षक के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक का वेतन रोक दिया जायेगा.