profilePicture

एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो : 12 बांका 13 : मशाल जलाकर उद्धाटन करते मृणाल शेखर बांका . द्वितीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय आर एम के उच्च विद्यालय के मैदान पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरीय नेता मृणाल शेखर ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर एम के उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

फोटो : 12 बांका 13 : मशाल जलाकर उद्धाटन करते मृणाल शेखर बांका . द्वितीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय आर एम के उच्च विद्यालय के मैदान पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरीय नेता मृणाल शेखर ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर एम के उच्च विद्यालय के प्राचार्य जवाहर प्रसाद सुधाकर उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद ध्वजारोहन, मार्च पास्ट, आइडीपीएस के छात्रों तथा चमन शाह विद्या मंदिर के संयुक्त बांड डिसप्ले के द्वारा विभिन्न विद्यालय एवं प्रखंड अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा किया गया. सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर, संत जोसेफ बांका, उच्च विद्यालय भरको, उच्च विद्यालय भरको, उच्च विद्यालय धोरैया, एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका, हाई स्कूल शंभुगंज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम दिन सौ मीटर, दो सौ मीटर, छह सौ मीटर, अंडर 14-16-20 ओपन वर्ग तथा गोला फेंक, चक्का फेंक प्रतियोगिता हुई. इस दौरान सुबोध कुमार, विष्णु चक्रवर्ती, शिव नारायण झा, विश्वजीत सिंह, राम किशोर सिंह, प्रदीप कुमार, निरंजन कुमार शर्मा, चंदन कुमार, शिव कुमार ठाकुर, ध्रुव कुमार मंडल, कुमार यशवंत सिंह, संतोष कुमार, श्री कांत पांडेय, पंकज कुमार सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version