profilePicture

भगवान भरोसे है जिले के चौराहों की सुरक्षा

फोटो : 12 बांका 22 : गांधी चौक की तस्वीर12 बांका 23 : शिवाजी चौक की तस्वीर12 बांका 24 : शास्त्री चौक की तस्वीर12 बांका 25 : विजय नगर चौक की तस्वीर -शहर के किसी भी चौक चौराहे पर नहीं थे पुलिसकर्मर्ीप्रतिनिधि, बांका जिले के अति व्यस्त चौकों पर शुक्रवार को सुरक्षा का कोई इंतजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 11:02 PM

फोटो : 12 बांका 22 : गांधी चौक की तस्वीर12 बांका 23 : शिवाजी चौक की तस्वीर12 बांका 24 : शास्त्री चौक की तस्वीर12 बांका 25 : विजय नगर चौक की तस्वीर -शहर के किसी भी चौक चौराहे पर नहीं थे पुलिसकर्मर्ीप्रतिनिधि, बांका जिले के अति व्यस्त चौकों पर शुक्रवार को सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. होमगार्ड के जवान की हड़ताल पर चले जाने के कारण सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति नहीं देखी गयी. शहर के गांधी चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक और विजय नगर चौक पर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे. प्रभात खबर ने जब शुक्रवार की शाम सात बजे से आठ बजे तक इसका मुआयना किया, तो कहीं भी एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे. मालूम हो कि अभी दो दिन पूर्व गांधी चौक के समीप मंडल स्टोर के प्रो परशुराम मंडल की हत्या दुकान बंद कर घर (केबलडीह) जाने के दौरान कर दी गयी थी. इसके बाद गुरुवार को स्थानीय व्यवसायियों ने जिलाधिकारी व एसपी को ज्ञापन देकर 72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस संबंध में एसडीपीओ शशि शंकर कुमार का कहना है कि अचानक ही होमगार्ड के जवान हड़ताल पर चले गये हैं. फिर भी सादी वर्दी में पुलिसकर्मी को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version