हंगामा के बाद केंद्र पर जड़ा ताला
पंजवारा : सबलपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 पर ग्रामीण नारायण लैया, जानकी देवी, अर्चना देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, लालू लैया, सुधीर लैया व शनिचरी देवी ने बताया की केंद्र की सेविका चंद्रिका देवी पोषाहार के नाम पर मात्र एक किलो चावल व आधा किलो दाल बाटती हैं. बच्चों के लिए बनने वाले […]
पंजवारा : सबलपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 पर ग्रामीण नारायण लैया, जानकी देवी, अर्चना देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, लालू लैया, सुधीर लैया व शनिचरी देवी ने बताया की केंद्र की सेविका चंद्रिका देवी पोषाहार के नाम पर मात्र एक किलो चावल व आधा किलो दाल बाटती हैं.
बच्चों के लिए बनने वाले खाने में आये दिन खराब चावल का प्रयोग किया जाता है. इससे भड़के ग्रामीणों ने शुक्रवार को केंद्र की सेविका के पहुंचने के साथ ही सेविका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र पर ताला जड़ दिया. सूचना पर पहुंची महिला पर्यवेक्षिका सावित्री देवी के काफी मान मनौब्बल के बाद केंद्र को खुलवाया गया. साथ ही उन्होंने सीडीपीओ को घटना की जानकारी दी.