शीतलहरी से खराब हो रहा सब्जी की खेती

जयपुर. ओपी क्षेत्र पहाड़ी व जंगली होने के कारण यहां कोहरे व शीतलहरी का प्रकोप ज्यादा पड़ रहा है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रही है. किसानों की मेहनत बेकार जा रही है. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि इतनी मेहनत कर सब्जी का खेती कर रहे हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

जयपुर. ओपी क्षेत्र पहाड़ी व जंगली होने के कारण यहां कोहरे व शीतलहरी का प्रकोप ज्यादा पड़ रहा है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रही है. किसानों की मेहनत बेकार जा रही है. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि इतनी मेहनत कर सब्जी का खेती कर रहे हैं, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाता है. किसान जीतू यादव, गणेश यादव, अभिमन्यु सिंह, प्रकाश राय, दु:खी बास्की, जामुन यादव, गुरुदेव यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि अगर इस तरह से शीतलहरी का प्रकोप रहा तो किसानों का जीना दुर्लभ हो जायेगा. अभी के समय में लगाये गये आलू, गोभी, बैंगन, हरी मिर्च , सरसों, टमाटर के पौधे सहित फल भी खराब हो रहा है. दो दिन से नहीं आयी बिजली जयपुर. ओपी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पांच वर्षों से बिजली का कनेक्शन दिया गया है, लेकिन आज तक ठीक ढंग से बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है. जंगली पहाड़ी इलाका होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में बिजली की समस्या अपना पैर पसार रही है. दो दिन से तो यहां बिजली पलक झपकने भी नहीं आयी है. ग्रामीण कैलाश यादव, ईश्वर यादव, नुनदेव यादव, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य लोगों का कहना है कि बिजली के भरोसे कोई कार्य संभव नहीं है. विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Next Article

Exit mobile version