नवविवाहिता को मिला चेक
फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को शिविर लगा कर 100 नवविवाहिता के बीच चेक वितरण किया गया. प्रति नवविवाहिता को 5000 का चेक दिया गया. चेक का वितरण बीडीओ दुनियालाल यादव ने अपने हाथों से किया. बीडीओ ने बताया कि जिन्हें शिविर में चेक नहीं मिल पाया है वो सोमवार को कार्यालय आकर चेक ले […]
फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को शिविर लगा कर 100 नवविवाहिता के बीच चेक वितरण किया गया. प्रति नवविवाहिता को 5000 का चेक दिया गया. चेक का वितरण बीडीओ दुनियालाल यादव ने अपने हाथों से किया. बीडीओ ने बताया कि जिन्हें शिविर में चेक नहीं मिल पाया है वो सोमवार को कार्यालय आकर चेक ले सकते हैं. एक दर्जन अपराधियों ने डकैती घटना को दिया अंजाम फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत मचना गांव के शिवाकांत सिंह पिता स्व किस्टो प्रसाद सिंह के घर में 11 दिसंबर की रात करीब एक दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार, सअनि सुरेश प्रसाद ने बताया कि शिवाकांत सिंह के कथनानुसार डकैतों ने करीब तीन लाख रुपये के सोने, चांदी का जेवरात, कीमती साडि़यां के अलावे अन्य सामान ले गये. जाने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलायी. अपराधी ग्रामीण भाषा में एक दूसरे को बिना किसी का नाम लिए आवाज लगा रहे थे, जिससे लगता है कि अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र का ही है. इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत है. गृहस्वामी द्वारा थाने में अज्ञात अपराधी पर एफआइआर दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी पीछे मकान से छप्पर पर चढ़ कर घर में प्रवेश किया और घर में घुसते ही सबों का मोबाइल लेकर बंदी बना लिया. पुलिस ने शंका के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ कर थाना लाया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.