परसबन्नी पुल पर मड़रा रहा संकट का बादल

फोटो: 13 बांका 13 : परसबन्नी पुल की खबर प्रतिनिधि, बांकापश्चिमी बिहार के साथ-साथ झारखंड व बंगाल को जोड़ने वाले परसबन्नी पुल को देखने वाला कोई नहीं है. बताते चलें कि पिछले छह माह पूर्व अखबार के माध्यम से जब परसबन्नी पुल के धंसने की खबर प्रकाशित होने के बाद ही पथ निर्माण विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

फोटो: 13 बांका 13 : परसबन्नी पुल की खबर प्रतिनिधि, बांकापश्चिमी बिहार के साथ-साथ झारखंड व बंगाल को जोड़ने वाले परसबन्नी पुल को देखने वाला कोई नहीं है. बताते चलें कि पिछले छह माह पूर्व अखबार के माध्यम से जब परसबन्नी पुल के धंसने की खबर प्रकाशित होने के बाद ही पथ निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये. साथ ही विभाग ने आनन-फानन में हाइट गेज लगा कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी. साथ ही वहां पर विभाग के गार्ड व थाना के चौकीदार की नियुक्ति कर इसे शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया. लेकिन बालू माफियाओं के सामने पथ निर्माण विभाग व पुलिस की एक न चली. मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा परसबन्नी पुल पर तीन बार हाइट गेज लगाया गया. लेकिन दबंगों ने डंपर से हर बार उसको तोड़ दिया. हालांकि तीसरी बार में विभाग व पुलिस ने इस मामले की खाना पूर्ति करने के लिए एक ट्रक को पकड़ कर मामला दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया. उसके बाद इस ओर किसी का ध्यान आज दिन तक इस और नहीं गया, जिसके चलते लगातार इस पुल पर से होकर भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है, जिससे पुल कभी भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने पुल के दोनों तरफ में गार्ड वॉल खड़ा कर रंग रोगन कर पुल सही होने की दिशा की ओर वाहन चालकों को केंद्रित कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version