सांसद को ग्रामीणों ने सुनायी समस्या
धोरैया. रविवार को धोरैया पहुंचे सांसद जयप्रकाश यादव से स्थानीय ग्रामीणों ने मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने जगनकित्ता गांव में रास्ता अतिक्रमण किये जाने तथा जगनकित्ता विद्यालय के समीप अतिक्रमित जगह को खाली करवाने की मांग की. जिस पर सांसद ने सीओ धोरैया को दूरभाष पर इस मामले के त्वरित निष्पादन […]
धोरैया. रविवार को धोरैया पहुंचे सांसद जयप्रकाश यादव से स्थानीय ग्रामीणों ने मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने जगनकित्ता गांव में रास्ता अतिक्रमण किये जाने तथा जगनकित्ता विद्यालय के समीप अतिक्रमित जगह को खाली करवाने की मांग की. जिस पर सांसद ने सीओ धोरैया को दूरभाष पर इस मामले के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये. ग्रामीणों ने पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर पुरैनिया मोड़ से जगनकित्ता भस्मा तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य डेढ़ वर्षों बाद भी अधूरा रहने की शिकायत की, जिस पर सांसद ने उचित कार्रवाईका आश्वासन दिया.