भाला मारकर किया जख्मी

जयपुर. ओपी क्षेत्र के पतलिखा गांव के दिनेश मंडल रविवार को अपनी बारी का घेराव कर रहे थे. इस दौरान उनके चचेरा भाई सीताराम मंडल ने घेराव करने से मना किया. घेराव बंद नहीं करने पर चचेरा भाई ने घर से भाला निकाल कर दिनेश मंडल पर हमला कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

जयपुर. ओपी क्षेत्र के पतलिखा गांव के दिनेश मंडल रविवार को अपनी बारी का घेराव कर रहे थे. इस दौरान उनके चचेरा भाई सीताराम मंडल ने घेराव करने से मना किया. घेराव बंद नहीं करने पर चचेरा भाई ने घर से भाला निकाल कर दिनेश मंडल पर हमला कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गये. जख्मी ने थाना में आवेदन देकर राम मंडल, गुल्ली मंडल एवं मनिका देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मोहनपुर भेज दिया गया. एसपी ने किया ओपी का निरीक्षण जयपुर. पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार को जयपुर ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएसपी प्रभुनाथ उपाध्याय, एसडीपीओ पीयुषकांत, इंस्पेक्टर मुकेश्वर कुमार उपस्थित थे. करीब दो घंटे तक ओपी में रूक कर एसपी ने कई कांडों का निष्पादन किया. साथ ही लंबित कांडों की जानकारी ली. एसपी ने तेलियाडीह दुष्कर्म के बाद हत्या एवं भोड़ीसीमर में कुल्हाड़ी से काट कर राजमिस्त्री की हत्या मामले में अनुसंधान करने का निर्देश दिया. थाना में मौजूद तीन बीएमपी के जवान पवन कुमार, दुलाल चंद्र दास एवं दिलीप सोरेन को पुरस्कृत करने की बात कही. इस मौके पर ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, अवर निरीक्षक बी पी शमा, सअनि आर एन सिंह, मेराज खान, योगेंद्र भगत सहित सैप जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version