अंग मूक्ति दल की बैठक आयोजित

बांका . अंग मुक्ति दल की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नारायण राय ने की. बैठक में एसडीओ के कार्यकलाप पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वक्त अनुमंडल पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. इनके कार्यकाल में गरीब, दलित, शोषित को राशन का संपूर्ण लाभ मिलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

बांका . अंग मुक्ति दल की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नारायण राय ने की. बैठक में एसडीओ के कार्यकलाप पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वक्त अनुमंडल पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. इनके कार्यकाल में गरीब, दलित, शोषित को राशन का संपूर्ण लाभ मिलना आरंभ हो गया है. यहां तक कि कटोरिया, धोरैया, बेलहर आदि में छूटे हुए वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का वितरण भी ठीक ठाक से किया जा रहा है. इसके अलावे संगठन मजबूती पर बल दिया गया. इस दौरान उमेश मंडल को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी गयी. बैठक के दौरान अमृत तांती, शिव नारायण तांती, अमन मुर्मू, विष्णुदेव, उमेश मंडल, केंद्रीय सलाहकार एन के प्रियदर्शी, दुलार दास, राधे पंडित, राकेश मंडल, कृष्ण देव राय सहित अन्य उपस्थित थे. क्विज का आयोजन बांका . जिलास्तरीय क्विज का आयोजन आगामी 27 दिसंबर से किया जायेगा. आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मिथुन कुमार ने बताया कि मार्गदर्शन टेस्ट सीरीज के द्वारा परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसे दो चरणों में आयोजित की जायेगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा व क्विज रहेंगा. प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 27 दिसंबर व क्विज 28 दिसंबर को होगा. जिसका रजिस्ट्रेशन एस एस निकेतन में किया जा रहा है. अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version