युवा जदयू के जिला संयोजक बने: मनीष
फोटो: 15 बांका 3 : मनीष की तसवीर अमरपुर . छात्र जिला जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के कार्य कुशलता से खुश होकर पार्टी ने इन्हें युवा जिला संयोजक बनाया. बिहार प्रदेश के युवा जदयू अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने पार्टी के प्रति अच्छा कार्य कुशलता को देख कर मनीष कुमार को जिला के युवा संयोजक मनोनीत […]
फोटो: 15 बांका 3 : मनीष की तसवीर अमरपुर . छात्र जिला जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के कार्य कुशलता से खुश होकर पार्टी ने इन्हें युवा जिला संयोजक बनाया. बिहार प्रदेश के युवा जदयू अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने पार्टी के प्रति अच्छा कार्य कुशलता को देख कर मनीष कुमार को जिला के युवा संयोजक मनोनीत किया. मनीष कुमार पहले से पार्टी के जिला छात्र अध्यक्ष पद पर रह कर पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे थे. इनके कार्य से खुश होकर ही संयोजक बनाया गया. इधर जिला संयोजक बनने पर जिला उपाध्यक्ष अरुण राय, निरज शर्मा के अलावे छात्र नेताओं ने बधाई दी है.