कृषि टास्क फोर्स की बैठक
फोटो 15 बांका : 23 बैठक करते पदाधिकारी व अन्य बांका . समाहरणालय स्थित डीएम सभागार में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. सरकार द्वारा इस क्षेत्र में चलायी जा रही नई योजना नेशनल मिशन ऑन सब्सनेवल एग्रीकल्चर की समीक्षा की. इसकी अध्यक्षता डीएम साकेत कुमार ने की. उन्होंने क्षेत्र के किसानों के […]
फोटो 15 बांका : 23 बैठक करते पदाधिकारी व अन्य बांका . समाहरणालय स्थित डीएम सभागार में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. सरकार द्वारा इस क्षेत्र में चलायी जा रही नई योजना नेशनल मिशन ऑन सब्सनेवल एग्रीकल्चर की समीक्षा की. इसकी अध्यक्षता डीएम साकेत कुमार ने की. उन्होंने क्षेत्र के किसानों के बीच नई योजना टिकाऊ खेती से किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिये. क्षेत्र में बर्षा आधारित चलायी जाने वाली यह योजना है. इसमें मुख्य रूप से सीमांत एवं लघु किसान को इससे जोड़ कर लाभान्वित करें. इसके क्रियान्वयन लघु के लिए कलस्टर का गठन किया जना है योजना प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को बनाये जाने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा जिले को पशुपालन बहुल योजना के रूप में चयन किया गया है. कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए जिले को उपलब्ध करायी जाने वाली राशि में अधिकांश राशि पशुपालन के क्षेत्र में खर्च की जायेगी. इसके लिए कटोरिया प्रखंड क्षेत्र का चयन किया गया है. उपस्थित पशुपालन, उद्यान, डेयरी, मछली पालन, आत्मा, लघु सिंचाई, बिजली, एनजीओ, वन विभाग, भूमि संरक्षण सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी से योजनाओं का संचालन में सहयोग करने का निर्देश दिये. ताकि क्षेत्र के किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामाशंकर, अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.