स्कूल से कंप्यूटर चोरी का प्रयास

पंजवारा . क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी का प्रयास किया.जानकारी के मुताबिक चोरों ने गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय लखपुरा में रखे कंप्यूटर कक्ष में चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान हालांकि चोरों ने रास्ते में लखपुरा गांव के एक मिल मालिक के ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

पंजवारा . क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी का प्रयास किया.जानकारी के मुताबिक चोरों ने गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय लखपुरा में रखे कंप्यूटर कक्ष में चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान हालांकि चोरों ने रास्ते में लखपुरा गांव के एक मिल मालिक के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी कर ली. चोर गांधी उच्च विद्यालय में पहुंच चोरी की नियत से ताला तोड़ने की कोशिश में शामिल थे. उसी वक्त पंजवारा थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा गश्ती वाहन के साथ गुजर रहे थे. उन्होंने पुलिस वाहन को जैसे ही रुकने का संकेत किया. तब तक चोर रफ्फू चक्कर हो गये. थानाध्यक्ष के मुताबिक उस वक्त स्कूल में तैनात रात्रि प्रहरी नहीं था, जिससे चोर स्कूल में चोरी करने की नियत से घुसे थे. वहीं मंगलवार सुबह स्वयं थानाध्यक्ष ने गांधी उच्च विद्यालय व लखपुरा विद्यालय पहुंच कर वहां तैनात रात्रि प्रहरी से बात की और उन्हें ताकिद की कि वो अपनी ड्यूटी सही तौर पर करें .

Next Article

Exit mobile version