आंगनबाड़ी सेविकाओं को पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन का मिला प्रशिक्षण

फोटो नंबर 16 बांका 23 : बैठक करते लोग धोरैया . प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में मंगलवार को पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस टीका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस टीके से पांच बीमारीयों डिपथेरिया, परटूसीस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, मेनजाइटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

फोटो नंबर 16 बांका 23 : बैठक करते लोग धोरैया . प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में मंगलवार को पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस टीका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस टीके से पांच बीमारीयों डिपथेरिया, परटूसीस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, मेनजाइटिस व निमोनिया से बचाव होता है. इसका प्रथम टीका छह सप्ताह पर दूसरा दस तथा तीसरा चौदह सप्ताह पर पड़ता है. इसके साथ ही साप्ताहित बैठक में मौजूद एएनएम को 31 दिसंबर तक हर हाल में तीन ऑपरेशन करवाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार द्वारा दिया गया. कहा गया कि अगर इस कार्य को एएनएम द्वारा पूरा नहीं किया गया तो उनका वेतन बंद रहेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को परिवार नियोजन का मेगा कैंप लगाया जायेगा. मौके पर बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला, बीसीएम विष्णुदेव कापरी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अधर कुमार, डाटा ऑपरेटर पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version