विधानसभा घेराव में पहुंचने की अपील
धोरैया . आगामी 23 दिसंबर को पटना विधानसभा में सरपंच, उपसरपंच, पंच, न्यायमित्र व न्यायसचिव अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विधानसभा का घेराव करेंगे. जानकारी देते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष भोला साह ने बताया कि अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर कचहरी सदस्य गांधी मैदान पटना से जुलुस निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे. अध्यक्ष ने […]
धोरैया . आगामी 23 दिसंबर को पटना विधानसभा में सरपंच, उपसरपंच, पंच, न्यायमित्र व न्यायसचिव अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विधानसभा का घेराव करेंगे. जानकारी देते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष भोला साह ने बताया कि अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर कचहरी सदस्य गांधी मैदान पटना से जुलुस निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे. अध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में धोरैया से पटना पहुंचने की अपील की है.