पाठशाला में किसानों को मिली जानकारी

शंभुगंज . प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ, गुलनी व मिर्जापुर पंचायत में बुधवार को सामुदायिक भवन बड़ी खौजरी, प्राथमिक विद्यालय नरखंडी, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. तीनों जगहों पर लगे पाठशाला में चयनित किसानों के फसल में लगे कीटनाशक बीमारी के उपचार के बारे में सेवानिवृति केभीके वैज्ञानिक श्याम मोहन पंजियारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

शंभुगंज . प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ, गुलनी व मिर्जापुर पंचायत में बुधवार को सामुदायिक भवन बड़ी खौजरी, प्राथमिक विद्यालय नरखंडी, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. तीनों जगहों पर लगे पाठशाला में चयनित किसानों के फसल में लगे कीटनाशक बीमारी के उपचार के बारे में सेवानिवृति केभीके वैज्ञानिक श्याम मोहन पंजियारा एवं बीएओ अभिमन्यु कुमार शर्मा द्वारा बताया गया. इस मौके पर कृषि सलाहकार बबलू कुमार, क्रांति कुमारी, अमित कुमार, चयनित किसान संतोष कुमार राय, सुशील राय, कंतलाल कुमार, अनिता देवी, बेबी देवी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे सामाजिक कार्यकर्ता शंभुगंज . सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार झा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अनूप देवी कन्या उच्च विद्यालय कसबा के प्रधानाध्यापक द्वारा सूचना अधिकार के अंतर्गत आधे अधूरे सूचना दी गयी. जिसे लेकर विद्यालय में हुए अनियमितता जैसे वित्तीय वर्ष 2007-08 तक सूचना देने तक विद्यालय में खरीदे गये समान का भोचर, केस बुक, बिहार सरकार वित्त विभाग अधिसूचना नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन करने को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु ग्रामीणों के साथ मिलकर गांधी मैदान कसबा में 19 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा. इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण झा द्वारा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version