गरीबों की जान सांसत में

चौक-चौराहों पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था बांका : जिले में अब तक किसी राजनीतिक, सामाजिक या गैर सरकारी संगठन द्वारा कंबल का वितरण नहीं किया गया है. ऐसे में गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को सुबह सुबह विद्यालय जाने में काफी दिक्कत हो रही है. शाम होते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 2:10 PM
चौक-चौराहों पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
बांका : जिले में अब तक किसी राजनीतिक, सामाजिक या गैर सरकारी संगठन द्वारा कंबल का वितरण नहीं किया गया है. ऐसे में गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को सुबह सुबह विद्यालय जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
शाम होते ही बाजारों में दुकानें बंद हो जाती हैं. खास बात तो यह है कि शहर के चौक चौराहों पर जो व्यवस्था पिछले साल की गयी थी, वो अभी तक नहीं दिख रही है. अभी तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बढ़ती ठंड के साथ-साथ शीतलहर के प्रकोप ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह के दस बजे के पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते है. बौंसी बाजार सहीत ग्रामीण क्षेत्रों के चौक – चौराहों पर भी शाम होते ही वीरानगी छा जाती है.
बढ़ती ठंड से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई प्रयास नहीं करने से ठेला, रिक्शा चालकों सहित आम लोगों में रोष है. ठेला चालक अजय मंडल, अशोक कुमार, उपेंद्र प्रसाद, विष्णु पासवान, रघु राउत, पांचों दास सहित अन्य ने बताया की अब तक जिला प्रशासन को यह व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. इस संबंध में बीडीओ अमर कुमार मिश्र ने बताया की जल्द ही अलाव की व्यवस्था कर दी जायंगी.

Next Article

Exit mobile version