बेकसूर स्कूली छात्रों की निर्मम हत्या पर कॉलेज में शोक सभा

-आतंकियों के खात्मे के लिए होना होगा एकजूट : पूर्व एमएलसीफोटो 18 बांका 3 : शोक सभा में शामिल लोग धोरैया . पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा सैकड़ों बेकसूर स्कूली छात्रों की निर्मम हत्या से पूरा देश जहां स्तब्ध है, वहीं जिले के शिक्षण संस्थानों में शोक सभाओं का भी आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

-आतंकियों के खात्मे के लिए होना होगा एकजूट : पूर्व एमएलसीफोटो 18 बांका 3 : शोक सभा में शामिल लोग धोरैया . पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा सैकड़ों बेकसूर स्कूली छात्रों की निर्मम हत्या से पूरा देश जहां स्तब्ध है, वहीं जिले के शिक्षण संस्थानों में शोक सभाओं का भी आयोजन कर घटना की निंदा की जा रही है. गुरुवार को एसडीएमवाइ कॉलेज परिसर धोरैया में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के संरक्षक सह पूर्व विधान पार्षद व भाकपा नेता संजय कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आतंकवाद के खिलाफ अपने संकप्ल को दोहरया. शोकसभा में निर्दोष बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. स्कूली बच्चों ने भी आतंकवादियों के खात्मे के लिए अपना संकल्प दोहराया. पूर्व एमएलसी ने ऐसे आत्मघाती हमलों की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के सफाये के लिए सबों को एकजूट होना जरूरी है. अन्य देशों को भी उग्रवाद के खात्मे के लिए आगे आना चाहिये. मौके पर श्रद्धांजलि सभा में बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र लाल, प्रशासनिक पदाधिकारी अमर कुमार साहा, एसडीएमवाई के प्रोफेसर उमेशकांत यादव, तैयब आलम, महंेद्र यादव, सुभाषचंद्र चौधरी, मो. वसीरूद्दीन, मो जमील, सिकंदर यादव, चंद्रशेखर मंडल, कालीकिंकर यादव, वशिष्ठ नारायण यादव, केशव यादव, किरण देवी, नवीसा खातुन, विष्णुदेव यादव, अनंत कुमार यादव, धरनीधर साह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version