छह दिनों से नहीं मिला है मध्याह्न भोजन

फोटो 18 बांका 13: हंगामा करते बच्चे जयपुर . ओपी क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय इंद्रलीला में 6 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय में मौजूद छात्र – छात्रा निरंजन कुमार, संदीप मुर्मू, जनार्दन तांती, प्रेम कुमार, शिवानी किस्कू, कुंती किस्कू सहित अन्य ने गुरुवार को हंगामा करते हुए बताया कि छह दिनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

फोटो 18 बांका 13: हंगामा करते बच्चे जयपुर . ओपी क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय इंद्रलीला में 6 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय में मौजूद छात्र – छात्रा निरंजन कुमार, संदीप मुर्मू, जनार्दन तांती, प्रेम कुमार, शिवानी किस्कू, कुंती किस्कू सहित अन्य ने गुरुवार को हंगामा करते हुए बताया कि छह दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले भी एमडीएम दो तीन दिन में एक दिन ही बनता था. उसमें भी हरी साग, सब्जी नहीं दिया जाता था सिर्फ दाल और भात दिया जाता था. मध्याह्न भोजन बंद होने से ग्रामीणों में तरह – तरह की चर्चाएं हो रही है. कहीं ग्रामीणों का आक्रोश विद्यालय पर ना फुट जाय. विद्यालय में चार शिक्षक कार्यरत है. जिसमें प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह एवं सहायक शिक्षक मनोज सिंह उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि रसोइया की लापरवाही से मध्याह्न भोजन बंद है.

Next Article

Exit mobile version