भूमि विवाद में गरजी बंदूक, गांव में दहशत
फुल्लीडुमर . थाना क्षेत्र अंतर्गत नगेडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलियां चली. हालांकि, गोलीबारी में दोनों पक्षों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. घटना की सूचना पाते ही फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. विवादित जमीन अमरपुर थाना क्षेत्र के […]
फुल्लीडुमर . थाना क्षेत्र अंतर्गत नगेडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलियां चली. हालांकि, गोलीबारी में दोनों पक्षों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. घटना की सूचना पाते ही फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. विवादित जमीन अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर मौजा में स्थित है. पूर्व से विवाद चल रहे जमीन के बारे में अमरपुर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने पूर्व मुखिया महेंद्र पंजियारा और जगदीश पंजियारा को जमीन के कागजात के साथ थाना पर बुलाया. धनंजय पंजियारा पिता जगदीश पंजियारा गुरुवार को जमीन का कागजात लेकर अमरपुर थाना जा ही रहा था. इसी क्रम में घात लगा कर बैठे पूर्व मुखिया महेंद्र पंजियारा और उनके परिजनों ने दोनों पर गोली चलाना प्रारंभ कर दिया. दोनों अपनी जान बचा कर भागा. फिर दोनों पक्षों से ताबतोड़ फायरिंग से स्थानीय लोग खौफजदा होकर घर में घुस गये. घटना की सूचना पाते ही अमरपुर, शंभुगंज व फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर भी दोनों तरफ से गोली चल रही थी. फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जगदीश पंजियारा ने थाना में आकर आवेदन देकर महेंद्र पंजियारा, विपिन पंजियारा पर एफआइआर दर्ज कराया. अभियुक्त को पकड़ने के लिए फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचा. अभियुक्त फरार था. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इधर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस ने तत्काल गांव में चौकीदार की तैनाती की गयी है.