बांका में भी भूकंप के झटके का अनुभव
बांका . गुरुवार की देर शाम भूकंप के झटके से लोग घबरा गये. यह झटका मात्र दो से तीन सकेंड के लिए था. ऐसे में बहुत लोगों को इसकी जानकारी हुई भी नहीं. शहर के रवि रंजन, राकेश कुमार, प्रदीप चक्रवर्ती, मुकेश मंडल, संजय तूरी सहित अन्य ने बताया कि देर शाम अचानक ही भूकंप […]
बांका . गुरुवार की देर शाम भूकंप के झटके से लोग घबरा गये. यह झटका मात्र दो से तीन सकेंड के लिए था. ऐसे में बहुत लोगों को इसकी जानकारी हुई भी नहीं. शहर के रवि रंजन, राकेश कुमार, प्रदीप चक्रवर्ती, मुकेश मंडल, संजय तूरी सहित अन्य ने बताया कि देर शाम अचानक ही भूकंप का झटका अनुभव किया गया.