ट्रक के कुचलने से वृद्ध का पैर कटा
-पुलिस ने ट्रक को किया जब्तधोरैया . सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग धोरैया स्थित मिरचीनी पुल पर शुक्रवार की अहले सुबह एक बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति का बायां पैर कट गया. गंभीर अवस्था में जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे […]
-पुलिस ने ट्रक को किया जब्तधोरैया . सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग धोरैया स्थित मिरचीनी पुल पर शुक्रवार की अहले सुबह एक बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति का बायां पैर कट गया. गंभीर अवस्था में जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी व्यक्ति फत्तुचक कुरमा निवासी मो इस्लाम (60 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, जख्मी व्यक्ति साइकिल से धोरैया की ओर आ रहा था, तभी पंजवारा की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. इससे साइकिल सवार गिर गया व उसका बायां पैर ट्रक के चक्के के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गया. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है.