9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार मेला की तैयारी को लेकर बैठक आज

बौंसी . आगामी 14 जनवरी से एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक मंदार महोत्सव की तैयारी को लेकर आज डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जायेगी. वन विभाग के गेस्टहाउस में इस बैठक का आयोजन किया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा मेला समिति के सदस्यों को इस बैठक में विशेष रुप से आमंत्रित किया […]

बौंसी . आगामी 14 जनवरी से एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक मंदार महोत्सव की तैयारी को लेकर आज डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जायेगी. वन विभाग के गेस्टहाउस में इस बैठक का आयोजन किया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा मेला समिति के सदस्यों को इस बैठक में विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है. मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी साकेत कुमार द्वारा कृषि प्रदर्शनी के औचक निरीक्षण के क्र म में प्रदर्शनी की टूटी हुई दीवार-छप्पर कीमरम्मत का निर्देश दिया था, परंतु अबतक इस दिशा में कोई कार्य नहीं होने से लोगों में असंतोष की भावना पनप रही है. आज होने वाले इस बैठक में सदस्यों द्वारा कई तरह की मेला से संबंधित समस्याओं पर विचार किया जायेगा.सीएनडी खेल मैदान का निरीक्षण बौंसी . 65 वां बिहार राज्य सीनियर पुरुष मोईनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के दल ने शुक्रवार को बौंसी सीएनडी खेल मैदान का दौरा किया. इस मौके पर निरीक्षण करने आये बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के ऑबजर्बर ज्वाला प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के विश्वजीत सिंह, दिवाकर झा, सुमित सुमन, सहित काफी सदस्य मौजूद थे. मालूम हो कि जनवरी माह में जिले में पहली बार राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 300 लाभुकों का खुला खाता बौंसी . प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत असनाहा पंचायत के धर्मपुर गांव में शुक्र वार को शिविर लगाकर खाता खोला गया. शिविर में 300 लाभुकों का खाता खोला गया. इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अखिलेश कुमार, चंदु कुमार, अरविंद पासवान, शेखर कुमार सहित काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें