बिचौलियों की अब नहीं होगी चांदी

बांका : किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले में पहला क्रय केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पैक्स में पहले केंद्र का उद्घाटन हुआ. इसके बाद क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 2:14 AM

बांका : किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले में पहला क्रय केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पैक्स में पहले केंद्र का उद्घाटन हुआ. इसके बाद क्षेत्र के किसान काफी खुश थे.

इस दौरान जिला प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि क्रय केंद्र खुलने के बाद अब किसानों को अपने फसल को बचने में काफी आसानी होगी. अब किसान बिचौलियों के हाथों में अपनी फसल को नहीं बेच पायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रेड ए किस्म के धान को 1400 रुपया तथा ग्रेड बी को 1360 रुपया में केंद्र किसानों से धान खरीदेगा. मौके पर उपस्थित सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर वो लगातार अपनी आवाज को उठाते रहे है.
पिछले कई दिनों से वो लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रहे थे कि जल्द ही पूरे जिले में क्रय केंद्र खोला जाय, जिसके बाद शुक्रवार को यहां केंद्र खोला जा रहा है. उदघाटन मौके पर उपस्थित किसानों ने कहा कि वो लोग लगातार परेशान हो रहे थे. बिचौलिये उनके संपर्क में थे कि किसी प्रकार से किसानों की फसल को औने पौने दामों में खरीदा जाय लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ग्रेड बी के 110 क्विंटल की खरीद की गयी.
इस दौरान कई किसान उपस्थित थे. किसानों की फसल को खरीदने में न हो किसी प्रकार की कठिनाई इसके लिए जिलाधिकारी साकेत कुमार ने पैक्स द्वारा अधिप्राप्ति कार्य में लगातार पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. जिसमें सहायक निबंधक धनप्रकाश प्रसाद उरावं को रजौन, शंभूगंज, फुल्लीडुमर और अमरपुर, सहायक निबंधक अमित राजपाल को धोरैया, बौंसी और बाराहाट तथा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राकेश रौशन मिश्रा को बांका, बेलहर, चांदन और कटोरिया का जिम्मा दिया गया है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी श्री कुमार ने जांच एवं अनुश्रवण टीम का भी गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version