पिता का हत्यारा धराया

पिता को गली मार कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी बेटे ने चंद पैसा नहीं देने पर देसी कट्टा से गोली मार कर पिता की जान ले ली थी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 2:14 AM

पिता को गली मार कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी बेटे ने चंद पैसा नहीं देने पर देसी कट्टा से गोली मार कर पिता की जान ले ली थी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अमरपुर : पिता को गोली मारने के आरोपी बेटे को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि 14 अक्तूबर को मकदुम्मा बाजार के अमित कुमार मंडल ने कट्टा से अपने पिता नारायण मंडल की हत्या गोली मार कर कर दी थी. अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन अमित अपने पिता की हत्या करने के बाद दिल्ली फरार हो गया था.
गुरुवार को ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी घर पर है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, एसआइ धीरेंद्र कुमार सैफ जवानों के साथ मकदुम्मा पहुंच कर अमित कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अमित ने अपने बयान में कहा कि पिता जी से जब कभी भी पैसे की मांग करता था, तो वो देने से इनकार करते थे. साथ ही छोटे भाई को अधिक मानते थे.
हमको तो दुकान पर बैठने तक नहीं देते थे. इससे तंग आकर पहले से ही योजना बना कर 14 अक्तूबर को पिता जी से पैसे की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर गोली मार कर हत्या कर दी. अमित ने अपने बयान में यह भी कहा है कि जिस हथियार से उसने पिता की हत्या की है, वह हथियार व गोली भी आसपास से ली थी.
साथ ही हत्या के बाद उक्त हथियार को वापस कर दिया. उसके बयान के साथ ही पुलिस हरकत में आ गयी है. साथ ही पेशेवर लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह के साथ अब इस गिरोह के सक्रिय लोगों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह तक पहुंच कर मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version