झारखंड में चुनाव को लेकर की वाहन चेकिंग

फोटो : 20 बांका : 1- वाहन की तलाशी लेते पुलिस बल. प्रतिनिधि, बांकापड़ोसी राज्य झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को सीमावर्ती थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सदर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि करीब एक सौ से अधिक दो पहिया वाहनों की तलाशी ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो : 20 बांका : 1- वाहन की तलाशी लेते पुलिस बल. प्रतिनिधि, बांकापड़ोसी राज्य झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को सीमावर्ती थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सदर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि करीब एक सौ से अधिक दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी. किसी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री बरामद नहीं हुई है. हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक सहित अन्य कागजातों की तलाशी ली गयी. कुछ वाहन चालकों के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे. वैसे वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया. कागजात उपलब्ध कराने के बाद भौतिक सत्यापन के बाद हिदायत देते हुए वाहन को मुक्त किया गया. सअनि भूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैप बलों की मदद से अभियान को सफल बनाया गया. सघन चेकिंग अभियान की भनक पाते ही कई बाइक सवार रास्ता बदल कर चलते बने.

Next Article

Exit mobile version