छह सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी ने दिया धरना
फोटो 20 बांका 2 : धरना पर बैठे पंचायत रोजगार सेवक संघ व मनरेगा कर्मी प्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय द्वार पर शनिवार को बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ मनरेगा कर्मी द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने की. कार्यक्रम […]
फोटो 20 बांका 2 : धरना पर बैठे पंचायत रोजगार सेवक संघ व मनरेगा कर्मी प्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय द्वार पर शनिवार को बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ मनरेगा कर्मी द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने की. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री ने ली परीक्षा पीआरएस हुआ पास. वहीं प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने चीर परिचित अंदाज में संबोधित कर कहा कि अगर पीआरएस का इस तरह से आंदोलन जारी रहा तो समायोजन होना निश्चित है. कोषाध्यक्ष शरद ने सामूहिक अवकाश का समर्थन करते रहने की सलाह दी. उन्होंने हर तरह की सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया. प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने संगठन की मजबूती के लिए संघ के जिलाध्यक्ष को सराहा. संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी एवं सचिव आदित्य रंजन ने कहा कि बांका जिले के रोजगार सेवक की मांग पर अगर सात दिनों के अंदर कोई ठोस निर्णय पदाधिकारी द्वारा नहीं लिया गया तो इसके समर्थन में भागलपुर जिला पंचायत रोजगार सेवक संघ सामूहिक अवकाश पर जायेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित मंुगेर जिला के रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही. मंच का संचालन संजीव कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर सभी मनरेगा कर्मी एवं रोजगार सेवक मौजूद थे.