ग्राम कचहरी संघर्ष मोरचा की बैठक
बेलहर . प्रखंड मुख्यालय स्थित देवधाम मंदिर प्रांगण में बिहार ग्राम कचहरी संघर्ष मोरचा के बैनर तले सरपंच, उप सरपंच, पंच, न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड न्यायमित्र संघ के अध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक में 23 दिसंबर को पटना में होने वाले रैली […]
बेलहर . प्रखंड मुख्यालय स्थित देवधाम मंदिर प्रांगण में बिहार ग्राम कचहरी संघर्ष मोरचा के बैनर तले सरपंच, उप सरपंच, पंच, न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड न्यायमित्र संघ के अध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक में 23 दिसंबर को पटना में होने वाले रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. सरकार से ग्राम कचहरी के सफल संचालन के लिए 17 सूत्री मांगों को रखा जायेगा. खास कर बैठक में सरपंच को मजिस्टेट का दर्जा देने, सचिव एवं न्यायमित्रों की सेवा स्थायी करने, वेतन वृद्धि करने एवं पेंशन की मांग की गयी. इस मौके पर सरपंच गौरख तांती, उषा देवी, महेश पंडित, बमशंकर प्रसाद, विमल चंद्र दास, सुदामा पंडित, सीता देवी, अर्चना कुमारी, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र तुरी, सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. आदिवासी एकता संघ का गठन बेलहर . प्रखंड क्षेत्र के आदिवासियों के उत्थान के लिए एक नव निर्माण आदिवासी एकता संघ का गठन किया गया. जिसमें बसमत्ता के सुगदेव बास्की को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष सुगदेव बास्की ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा समाज बहुत पिछड़ा एवं दवा हुआ है इसके विकास के लिए हमें एक जूट होकर संघर्ष करना पड़ेगा. तभी हमारे समाज का विकास हो सकेगा. हमें अपने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. इस मौके पर सूरज हांसदा, रमेश मरांडी, बिरेंद्र मरांडी, रविंद्र मुर्मू, जोगिंद्र मरांडी, रामजी मरांडी, चुनचुन हांसदा उपस्थित थे.