अभियान में कही वाहन जब्त
रजौन . ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार इन दिनों धर पकड़ अभियान चला रहे है़ अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी रविवार को रजौन पहुंचे और वाहनों की जांच पड़ताल की. इस दौरान एक ओवर लोडे ट्रक को जब्त कर रजौन थाना के हवाले भी किया़ इंस्पेक्टर ने की […]
रजौन . ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार इन दिनों धर पकड़ अभियान चला रहे है़ अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी रविवार को रजौन पहुंचे और वाहनों की जांच पड़ताल की. इस दौरान एक ओवर लोडे ट्रक को जब्त कर रजौन थाना के हवाले भी किया़ इंस्पेक्टर ने की जांच रजौन . बौसी पुलिस अंचल निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह ने रविवार को रजौन थाना पहुंचकर कांडों का निरीक्षण किया व अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिये़ पुलिस निरीक्षक श्री सिंह ने जनता दरबार से जुड़े आवेदनों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने के साथ-साथ लंबित कांडों के निष्पादन पर भी बल दिया़ इस दौरान रजौन थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, सअनि जयराम मिश्रा, उमाशंकर सिंह, मनोहर सिंह, संुदर कामत, हरेन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे़ 11 जनवरी से परीक्षा का आयोजनरजौऩ शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी में सुपर डी 40 की चयन परीक्षा आगामी 11 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनयरिंग, नन इंजीनयरिंग, पारामेडिकल, डेंटल पारामेडिकल, होटल मैनेजमेंट आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करायेगी. आगे बताया कि चयन परीक्षा के लिए 10 जनवरी तक आवेदन प्रपत्र स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन प्रपत्र संस्था लारा संचालित सभी शाखाओं में उपलब्ध है. मालूम हो कि संस्था गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है.