मानदेय नहीं मिलने से प्रेरकों में आक्रोश

फोटो : 21 बांका 05 : बैठक करते प्रेरक प्रतिनिधि, बांकाउन्नीस माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रेरकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आक्रोशित प्रेरकों ने रविवार को स्थानीय भयहरण स्थान परिसर में बैठक कर कई आवश्यक निर्णय लिये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:02 PM

फोटो : 21 बांका 05 : बैठक करते प्रेरक प्रतिनिधि, बांकाउन्नीस माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रेरकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आक्रोशित प्रेरकों ने रविवार को स्थानीय भयहरण स्थान परिसर में बैठक कर कई आवश्यक निर्णय लिये. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने पटना व दिल्ली से संबंधित जानकारी दी. साथ ही लोक शिक्षा केंद्र के खाता संचालन, प्रेरकों का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने की मांग की. जिले के जिन लोक शिक्षा केंद्र पर बहाली नहीं हुई है, वहां जल्द बहाली की जाय, ताकि खाता संचालन में सुविधा हो. अपने संबोधन में उन्होंने विशेष रूप से कहा कि राज्य व देश स्तर के कार्यालय में राशि जमा नहीं करने पर काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं. इसलिए अविलंब 31 जनवरी तक सभी प्रेरक जिला संघ में अपनी अपनी राशि प्रखंड अध्यक्ष या संबंधित जमा करावें, ताकि आगे की लड़ाई तेज की जा सके. साथ ही साथ जिले से जल्द से जल्द बकाया मानदेय और आवर्ती भुगतान की मांग की गयी. अगर जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो बाध्य होकर आंदोलन करना होगा. बैठक में सचिव विरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, दिलीप कुमार, पिंकी कुमारी, रंजन कुमार, सुनील हरिजन, महेंद्र यादव, विनीत कुमार, सन्नवी मिश्रा, मधु आचार्या, जिवा नंद शर्मा सहित कई प्ररेक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version