जीविका वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
फोटो : 21 बांका 7 : बैठक करते जीविका कर्मीबांका . जीविका वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को स्थानीय आर एम के मैदान में आयोजित की गयी. इसमें जिले भर के जीविका कर्मियों ने भाग लिया . बैठक में जीविका वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें बीएन गौतम को अध्यक्ष, संजय कुमार […]
फोटो : 21 बांका 7 : बैठक करते जीविका कर्मीबांका . जीविका वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को स्थानीय आर एम के मैदान में आयोजित की गयी. इसमें जिले भर के जीविका कर्मियों ने भाग लिया . बैठक में जीविका वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें बीएन गौतम को अध्यक्ष, संजय कुमार को उपाध्यक्ष, चंदन कुमार आचार्य को कोषाध्यक्ष, कुमारी प्रियंका को सचिव, अर्चना कुमारी को उपसचिव और अवनीश आनंद को प्रवक्ता बनाया गया है. पदाधिकारी के चयन के बाद कई मुद्दे पर चर्चा की गयी. चर्चा किये गये मुद्दे के मांग के लिए 23 दिसंबर को पटना में पूरे बिहार के 534 प्रखंड के जीविका कर्मी के द्वारा धरना में भाग लेने पर एक राय व्यक्त की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार ने की.