नये कमरें में होगी पढ़ाई

गंभीर नहीं हुई विद्यालय शिक्षा समिति, तो हो सकते हैं हादसे बांका : जिले के विभिन्न विद्यालय का कमरा इस वक्त काफी जजर्र स्थिति में है. इसको देखते हुए वर्षो पुरानी फाइलों को विभाग ने अब खंगालना आरंभ कर दिया है. पिछले दिनों पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:38 AM
गंभीर नहीं हुई विद्यालय शिक्षा समिति, तो हो सकते हैं हादसे
बांका : जिले के विभिन्न विद्यालय का कमरा इस वक्त काफी जजर्र स्थिति में है. इसको देखते हुए वर्षो पुरानी फाइलों को विभाग ने अब खंगालना आरंभ कर दिया है. पिछले दिनों पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय को पत्र लिख कर सभी बीइओ से क्षतिग्रस्त कमरे की जानकारी मांगी है.
वैसे विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलायी है, जिनके क्लास रूम क्षतिग्रस्त है, उन क्लास रूमों की स्थिति व ध्वस्त करने संबंधी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को देने का आदेश दिया गया है. जिला मुख्यालय से सटा मध्य विद्यालय विशनपुर का हाल कमोवेश यही है. इस विद्यालय के दो रूम और एक बरामदा जजर्र हो गये हैं. वही हाल प्राथमिक विद्यालय करमा की है, जहां चट्टान गिर रहा है. प्राथमिक विद्यालय हरिपुर की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है. जिलाधिकारी ने जनवरी तक नवनिर्मित करने के निर्माण के आदेश दिये थे. अब समय काफी नजदीक आ गया है और कई स्कूलों में अब भी कमरे का निर्माण नहीं हो पाया है जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्माण के आदेश दिये है.

Next Article

Exit mobile version