23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

239 बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, ऑटो चालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मथुरा साहबगंज मध्य विद्यालय के पास देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो पर लदे 239 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है. साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

बेलहर. थाना क्षेत्र के मथुरा साहबगंज मध्य विद्यालय के पास देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो पर लदे 239 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है. साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुअनि राजेश कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुअनि ने बताया कि देवघर की ओर जा रहे सीएनजी ओटो में प्रतिबंधित कफ सिरप की सूचना मिली. वाहन चेकिंग में पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति तारापुर थाना क्षेत्र के कसबा गांव निवासी धीरज कुमार ने लदे सामान के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. सख्ती से पूछने पर बताया कि कार्टन में कफ सिरप है. इसके बाद ऑटो चालक तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी. जिसमें एक कार्टन में 100 एमएल की 119 बोतलें तथा दूसरे कार्टन में भी 120 बोतलें, कुल 239 बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया. वहीं ओटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें