विद्यालय परिसर की नहीं होती है सफाई

फोटो 22 बांका 12 : विद्यालय में लगी गंदगी का ढेर जयपुर. ओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूपामार में लंबे दिनों से गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इसकी सफाई की ओर न तो ग्रामीण और न ही विद्यालय के द्वारा कोई कदम उठाया जाता है. विद्यालय प्रांगण में लगे चापाकल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

फोटो 22 बांका 12 : विद्यालय में लगी गंदगी का ढेर जयपुर. ओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूपामार में लंबे दिनों से गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इसकी सफाई की ओर न तो ग्रामीण और न ही विद्यालय के द्वारा कोई कदम उठाया जाता है. विद्यालय प्रांगण में लगे चापाकल के पास गंदगी का डेर बना हुआ है. जानकारी हो कि ग्रामीण इस चापाकल का उपयोग करते हैं, लेकिन इसकी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है. शिक्षिका रीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा चापाकल पर ही बरतन साफ किया जाता है. ग्रामीणों को बरतन साफ करने से मना किया गया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा नहीं माना जाता है. महिलाओं का बंध्याकरण जयपुर. ओपी क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र जयपुर में सोमवार को शिविर लगा कर 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन के मौके पर डॉ दीपक भगत, डॉ एसडी मंडल, स्वास्थ्य कर्मी जमाल सहयोगी उदय वर्मा, देवेंद्र कुमार, एएनएम उषा देवी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version