कुष्ठ रोगों की रोक थाम के लिए दिया प्रशिक्षण
फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय बीआरसी सभा भवन में मंगलवार को कुष्ठ रोगों की रोकथाम के लिए 62 आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने आये मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में सभी आशा को कुष्ठ रोगों की जानकारी दी गयी, ताकि अपने-अपने क्षेत्र में खोज कर इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में […]
फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय बीआरसी सभा भवन में मंगलवार को कुष्ठ रोगों की रोकथाम के लिए 62 आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने आये मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में सभी आशा को कुष्ठ रोगों की जानकारी दी गयी, ताकि अपने-अपने क्षेत्र में खोज कर इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दे. वहीं उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से सभी आशाओं को रोगी की खोज करने में आसानी होगी तथा रोगी को उचित चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी. यह चिकित्सा रोगियों को मुफ्त में की जायेगी. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ विरेंद्र कुमार यादव के अलावा बीसीएम संजय कुमार एवं धनंजय मंडल उपस्थित थे. बंध्याकरण शिविर 27 को फुल्लीडुमर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में 27 दिसंबर को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी लाभुकों को 1400 रुपये बंध्याकरण के बाद दिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार यादव तथा बीसीएम संजय कुमार ने दी.