अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद भी लाभुकों को नही मिला चेक

प्रतिनिधि, बांकाजननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभुक के पास नहीं पहुंचे का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर निवासी रूपेश सिंह की पत्नी पूजा देवी का प्रसव 9 जून 2014 को सदर अस्पताल में कराया गया था. इसके बाद प्रसूता को योजना का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, बांकाजननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभुक के पास नहीं पहुंचे का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर निवासी रूपेश सिंह की पत्नी पूजा देवी का प्रसव 9 जून 2014 को सदर अस्पताल में कराया गया था. इसके बाद प्रसूता को योजना का लाभ राशि उपलब्ध नहीं होना बता कर नहीं दिया गया था. इस दौरान करीब दस दिन इस योजना का वितरण अस्पताल में किया जा रहा है. जब इस योजना का लाभ लेने सदर अस्पताल पहुंची तो कैशियर पंकज कुमार ने चेक देने से इनकार करते हुए बताया कि चेक इशू कर दिया गया है राशि प्राप्त करा दी गयी है. लाभुक को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है. इस संबंध में जिला निगरानी समिति सदस्य पंकज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लाभुकों का चेक आशा कार्यकर्ता द्वारा ले लिया जाता है. उसके बाद पैसे लाभुक को दिया जाता है वितरण काउंटर पर प्रत्येक दिन इनकी भीड़ देखने को मिल रही है. क्या कहते हैं सीएस इस मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए सीएस डॉ केपी सिंह ने बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि पूर्ण जानकारी मेरे पास नहीं है. मामले की जांच की जायेगी इसमें गड़बड़ी पायी गयी तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी

Next Article

Exit mobile version