डीआइजी ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण
फोटो : 23 बांका 4 : अभिलेख निरीक्षण करते डीआइजीप्रतिनिधि, बांकाभागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बांका पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अभिलेख की बारीकी से जांच की. जांच के दौरान उन्होंने लेखा शाखा, सामान्य शाखा, क्राइम शाखा सहित अन्य शाखा की जांच की. उन्होंने एसपी […]
फोटो : 23 बांका 4 : अभिलेख निरीक्षण करते डीआइजीप्रतिनिधि, बांकाभागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बांका पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अभिलेख की बारीकी से जांच की. जांच के दौरान उन्होंने लेखा शाखा, सामान्य शाखा, क्राइम शाखा सहित अन्य शाखा की जांच की. उन्होंने एसपी के कार्यालय वेश्म में पहुंच कर सभी थाने के मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की. जांच के दौरान उन्होंने एसपी सहित उपस्थित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी पुराने मामले के निष्पादन के आदेश दिये. पेंडिंग वर्क को जल्द से जल्द खत्म करने के आदेश के साथ-साथ फरारी की गिरफ्तारी, मुख्यमंत्री जनता दरबार के मामले, आइजी जनता दरबार, डीआइजी जनता दरबार सहित जिलाधिकारी जनता दरबार के मामले के जल्द निष्पादन का निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने बढ़ी ठंड में चौकसी बरतने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने के बाद क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि हो सकती है, जिस पर अभी से रोकथाम की आवश्यकता है. उन्होंने साफ तौर से एसपी को यह आदेश दिये की जिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में बढ़ोतरी होगी वहां के थानाध्यक्ष पर त्वरित कार्रवाई करें. अगर हो सके तो निलंबन तक की प्रक्रिया अपनायी जाय. निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने डीआइजी श्री सिंह को टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) समुखिया, ढाकामोड़ और केंदुआर में खोलने के आदेश मांगे. जिस पर डीआइजी श्री सिंह ने जल्द आदेश देने का आश्वासन दिये. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, मुख्यालय डीएसपी पीएन उपाध्याय, एसडीपीओ बेलहर पीयूष कांत सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.