यूको आरसेटी में हुआ बुक बाइंडिंग का प्रशिक्षण

फोटो : 23 बांका 1 और 2 : प्रशिक्षण देते अधिकारी व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, बांकास्थानीय समाहरणालय स्थित ट्रायसम भवन में कार्यरत यूको आरसेटी में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण को लेकर दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. मौके पर एलडीएम प्रकाश पांडेय ने दीप जला कर प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:01 PM

फोटो : 23 बांका 1 और 2 : प्रशिक्षण देते अधिकारी व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, बांकास्थानीय समाहरणालय स्थित ट्रायसम भवन में कार्यरत यूको आरसेटी में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण को लेकर दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. मौके पर एलडीएम प्रकाश पांडेय ने दीप जला कर प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की जो महिलाएं है, उन्हें सशक्त होने की जरूरत है. चूंकि महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है, तो महिलाओं की सहभागिता नितांत आवश्यक है. महिलाएं किसी भी काम में पुरुषों से पीछे नहीं है. प्रशिक्षण में महिलाओं को बुक बाइंडिंग, लिफाफा, बैग, फाइल आदि के निर्माण की विधि बतायी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद महिला स्वरोजगार की ओर अपना कदम बढ़ा सकती है. महिला खुद से इनभेलप, बैग सहित अन्य जरूरी सामान का निर्माण कर पायेगी. इस मौके पर निदेशक यूको आरसेटी निर्मल प्रकाश दीपक, विद्या नंद सिंह, नमामिश वत्स, नीरज कुमार घोष सहित अन्य उपस्थित थे. इस सत्र के बाद ब्यूटी पार्लर एवं मोबाइल रिपेयरिंग के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. पुरुष नसबंदी बांका. स्थानीय सदर अस्पताल में सोमवार को पुरुष नसबंदी किया गया. विशेष कैंप के तहत 11 पुरुषों की नसबंदी की गयी. नसबंदी चिकित्सक सोहेल अंजुम के द्वारा किया गया. कैंप का आयोजन सूर्या क्लिनिक के द्वारा किया गया. इस मौके पर अभिषेक आनंद, दिलीप कुमार सिंह सहित अस्पताल के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version