बच्चे देश के भविष्य: जिप अध्यक्ष
बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित फोटो : 24 बांका 13 : पोशाक राशि वितरण करते जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, बांका 22 दिसंबर से शुरू हुए पोशाक राशि वितरण को लेकर सभी विद्यालय में उत्सव का माहौल है. बच्चे से लेकर जनप्रतिनिधि इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. ताकि किसी प्रकार की कोई धांधली […]
बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित फोटो : 24 बांका 13 : पोशाक राशि वितरण करते जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, बांका 22 दिसंबर से शुरू हुए पोशाक राशि वितरण को लेकर सभी विद्यालय में उत्सव का माहौल है. बच्चे से लेकर जनप्रतिनिधि इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. ताकि किसी प्रकार की कोई धांधली न हो सके. इसी दौरान बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी ने क्षेत्र के कई विद्यालय में पहुंच कर बच्चों के बीच पोशाक राशि कि वितरण की. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है. उनको अच्छी शिक्षा व संस्कार मिलने से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है. जिप अध्यक्ष ने बुधवार को तेलिया हरिजन टोला स्कूल में 105 बच्चे तथा एनपीएस तेलिया मोड़ 118 बच्चे के बीच राशि का वितरण की. वहीं प्रोन्नत मध्य विद्यालय अमरपुर में भी छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक उमेश कुमार मंडल ने बताया कि बुधवार को वर्ग एक से लेकर आठ तक के 198 बच्चे के बीच 1,17, 500 रुपये वितरित की गयी. इस मौके पर पर्यवेक्षक प्राण मोहन सिंह, सीआरसीसी राकेश कुमार, भीएसएस अध्यक्ष नूतन देवी, भीएसएस सचिव ममता देवी, उप सरपंच शारदा प्रसाद मंडल, सहायक शिक्षक सहदेव प्रसाद चौधरी, निरोज कुमार सिंह, अवध प्रसाद सिंह, पूनम देवी, शोभा कुमारी, रीना कुमारी, लक्ष्मण मंडल, प्रफुल्ल मंडल, बंजरंगी महतो आदि उपस्थित थे.