जदयूश्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक

फोटो 24 बांका : 16 बांका. जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ जिला इकाई बांका की बैठक बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनंदन मंडल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने सरकार द्वारा मजदूरों के उत्थान के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

फोटो 24 बांका : 16 बांका. जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ जिला इकाई बांका की बैठक बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनंदन मंडल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने सरकार द्वारा मजदूरों के उत्थान के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित मजदूरों को शिल्प औजार खरीद योजना के तहत औजार खरीदने के लिए 15000 हजार अनुदानित राशि के बारे में चर्चा की. उन्होंने असंगठित मजदूरों को जॉब कार्ड बनाने के लिए कहे. साथ ही सरकार से इस माध्यम से मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी. केंद्र सरकार भारतीय श्रम कानूनों में बदलाव करे ताकि प्रभावी योजनाओं में बिचौलिया संस्कृति के प्रभाव से बचाया जा सके. सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत प्रत्येक वर्ष तीन सौ दिन का काम,बेरोजगार में बहाली की प्रक्रिया तुरंत लागू किया जाय जिस पर केन्द्र सरकार ने रोक लगा रखी है. वही उन्होनें कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अनिवार्य रूप से मिलनी चाहिए जन धन योजना में गरीबों के साथ जो प्रधानमंत्री ने घोषणा की है. उसे अविलंब केंद्र सरकार को लागू करना चाहिए सभी मांगों को पूरी करने के संघर्षरत रहेगी इस मौके पर अप्पू कु.यादव महासचिव,जिला महामंत्री गुडडू मंडल,नवनीत कु.झा उपाध्यक्ष सहित प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version